आज मैं बेहद ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने जा रहा हूँ. जेसा कि आप सब जानते हैं कि जब भी आप कहीं खरीददारी करने जाते हैं चाहे कितने भी रुपयों की, तब आपको चेंज में जो पेसे बचते हैं जेसे कि एक या पांच रूपये तब ज्यादातर आपको चेंज नहीं मिलता. और वो दुकानदार हमारे पेसे खा जाते हैं. और यदि हम उनके रूपये रख ले तो! अब तो हमें हमेशा साथ में चेंज लेकर ही चलना पड़ा करेगा. नहीं तो ये दुकानदार मन माफिक रूपये खा जाया करेंगे. चलो मैं अपने साथ घटित एक घटना बताता हूँ. एक बार मैं स्कूल बस कि फीस भरने गया था. तब मेरे पास २३० रूपये थे. और फीस थी २२५. तो मेने फीस कलेक्टर को २३० रूपये दिए पर उन्होंने मुझे वापस ५ रूपये नहीं दिए. जब मेने चेंज के लिए पूछा तब उन्होंने कह दिया कि उनके पास ५ रूपये नहीं हैं. अब आप ही बताओ कि क्या उनके पास ५ रूपये भी नहीं होंगे. इतने सारे बच्चे फीस जमा करते हैं तो किसी न किसी ने तो ५ रूपये दिए ही होंगे. तो भाइयों आज से या तो चेंज लेकर चलो या दुकानदारो को रूपये खिलाओ.
आज मैं अपना ब्लॉग यही ख़तम करता हूँ. बाय.
No comments:
Post a Comment