Sunday, June 12, 2011

Cycle

मेरी छुट्टियाँ चल रही हैं और बड़े भाई साहब भी दिल्ली गए हुए हैं. तो पिताजी मुझे २-३ घंटे के लिए दुकान पर बुला लेते हैं. एक दिन मैं दूकान पर बता हुआ था. और दुकान से बहार देख रहा था. तो मेने गौर किया कि अब हमारी दुनिया में बहुत कम लोग ही पैदल चलते हैं. पर मुझे इस बात की भी उतनी ही ख़ुशी हुई कि जो लोग किसी साधन से चलते हैं उनमें साइकल का इस्तेमाल ज्यादा होता है. मुझे ख़ुशी इसलिए हुई क्योंकि साइकिल से समय की बचत और प्रदूषण कम होता है. मैं चाहता हूँ कि सारी दुनिया साइकिल का इस्तेमाल करे पर ऐसा संभव नहीं है क्योंकि किसी दूर स्थल पर जाने के लिए तो ज्यादा गति वाले साधनों कि आवश्यकता पड़ेगी ही. लेकिन फिर भी हम साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ जहाँ इसका इस्तेमाल किया जा सके. साइकिल का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि यह सस्ती होती है और साधनों से.

तो भाइयों मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जहाँ साइकिल का इस्तेमाल किया जा सके वहां उसे इस्तेमाल करो.

No comments:

Post a Comment